राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, शाह और राहुल ने देशवासियों को दी नव संवत्सर की शुभकामनाएं
आज से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। नया संवत्सर 2079 के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी और अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
![]() |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ' आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।'
चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, "आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।"
आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2022
प्रधानमंत्री ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, "सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।"
आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2022
आपको बता दें कि, भारतीय नववर्ष को देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादी, गुड़ी पड़वा, नवरेह और चेटीचंड के मौके पर भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
गुढीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2022
हे वर्ष आनंद आणि उत्तम आरोग्याचे जावो अशी मी प्रार्थना करतो.
आगामी वर्षात तुमच्या सर्व मनोकामना पूर्ण होवोत. pic.twitter.com/E0ocwJ3czA
प्रधानमंत्री ने साजिबु चीरौबा के मौके पर सभी को खासतौर से मणिपुर के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, "साजिबु चीरौबा के विशेष अवसर पर सभी को, विशेष रूप से मणिपुर के लोगों को बधाई। मैं आने वाले वर्ष के लिए एक सुखद और स्वस्थ वर्ष की प्रार्थना करता हूं।"
Greetings to everyone, especially the people of Manipur on the special occasion of Sajibu Cheiraoba. I pray for a happy and healthy year ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को नववर्ष विक्रम संवत-2079 की हार्दिक शुभकामनाएं।यह नव संवत्सर सबके लिए मंगलमय हो और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली व आरोग्यता लाये। आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पवन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!'
आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पवन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 2, 2022
माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें।
जय माता दी! pic.twitter.com/1MSn56IvVt
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आज देश के विभिन्न प्रांतों में, लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं - चैत्र नवरात्रि, नवरेह, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड। आशा करता हूं, नया साल सब के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"
आज देश के विभिन्न प्रांतों में, लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं - चैत्र नवरात्रि, नवरेह, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2022
आशा करता हूँ, नया साल सब के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की भक्त सच्चे मन से अराधना करते हैं। 9 दिनों में देवी के नौ रूपों की उपासना की जाती है।
| Tweet![]() |