भारतीय, इजरायली रक्षा मंत्रियों ने आतंकी खतरों पर चर्चा की

Last Updated 30 Mar 2022 03:28:35 AM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इस्राइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज़ से मंगलवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।


राजनाथ सिंह ने इस्राइल के रक्षामंत्री से फोन पर की बात

इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा स्थगित होने के थोड़ी देर बाद ही दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। बेनेट रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

सिंह ने ट्वीट किया, इस्राइल के रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ के साथ फोन पर बात की। इस्राइल में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।

सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत और इस्राइल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे करने जा रहे हैं और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई।

इजरायल में आतंकवादी हमलों के कारण निर्दोष लोगों की जान पर मेरी संवेदनाएं साझा कीं। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।"

गैंट्ज ने इशारे की सराहना की और अपने भारतीय समकक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 30-31 मार्च, 2022 तक उनकी प्रस्तावित भारत यात्रा कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है और राजनयिक चैनलों के माध्यम से नई तारीखों पर काम किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा, जो अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि उन्होंने पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने कहा, "रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का संस्थापक स्तंभ है। सैन्य और उद्योग सहयोग ऊपर की ओर बढ़ रहा है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment