कश्मीर के बडगाम में लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Last Updated 28 Mar 2022 04:10:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ दक्षिण कश्मीर के बडगाम जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।


बडगाम में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बडगाम पुलिस ने सेना की 62 आरआर के साथ दोनों आतंकियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान रामनगरी शोपियां निवासी वसीम अहमद गनई और सेदो शोपियां निवासी इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है।

उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 12 पिस्तौल राउंड और 32 एके -47 राउंड बरामद किए गए हैं।

मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment