CoronaVirus: देश में देश में कोरोना से राहत, 24 घंटों में 2.35 लाख नए मामले; 871 मौत दर्ज
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते एक दिन में 871 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई है।
![]() |
देश में एक दिन में 2,35,532 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 871 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,278 तक कम हो गयी है और अब इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20,04,333 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.91 प्रतिशत है जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 17,59,434 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 72.57 करोड़ हो गई है।
देश में बीते 24 घंटों में लोगों को 56 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई। इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 165.04 करोड़ तक पहुंच गया है।
जबकि 12 करोड़ से ज्यादा खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89 प्रतिशत दर्ज की गयी. महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गयी हैं जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,08,58,241 हो गयी है. इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 165.04 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
| Tweet![]() |