यूएई ब्लास्ट : आज भारत पहुंचेगा दोनों भारतीयों का पार्थिव शरीर

Last Updated 21 Jan 2022 10:07:14 AM IST

यूएई में 17 जनवरी को एक तेल टैंकर विस्फोट में मारे गए दो भारतीयों का पार्थिव शरीर शुक्रवार को भारत पहुंचेगा।


संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास द्वारा गुरुवार को पार्थिव शरीर को वापस लाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई।

पार्थिव शरीर पंजाब के अमृतसर पहुंचेगा और मृतकों के परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

सोमवार 17 जनवरी को एक संदिग्ध हाउती ड्रोन हमले में तीन तेल टैंकरों में धमाका होने से दो भारतीयों सहित 3 लोग मारे गए थे।

तेल टैंकर संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख ऊर्जा उत्पादक एडीएनओसी कंपनी के हैं। दो भारतीयों सहित छह अन्य भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसी दिन छुट्टी दे दी गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment