मोदी ने जगन्नाथ के साथ भारतीय सहयोग से मॉरीशस में बनी सामाजिक आवास परियोजना का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में भारतीय सहयोग से बनी सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ के साथ संयुक्त रुप से उद्घाटन किया।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में बनी सामाजिक आवास परियोजना का उद्घाटन किया |
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक समारोह में दोनों नेताओं ने मॉरीशस में सिविल सर्विस कॉलेज और आठ मेगावाट की सोलर पीवी फार्म परियोजनाओं की भी शुरुआत की। यह परियोजना भी भारत की सहायता से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत से मॉरीशस को 19 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कर्ज सुविधा (एलओसी) देने पर समझौता किया गया। साथ ही छोटी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी आदान-प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मॉरीशस पहला देश था जिसे भारत ने वैक्सीन मैत्री के तहत कोविड-19 के टीके भेजे।
उन्होंने प्रसन्नता जताई कि आज मॉरीशस उन देशों में है जिसने अपनी तीन-चौथाई आबादी का पूरी तरह टीकाकरण कर दिया है।
PM Narendra Modi & his Mauritius counterpart Pravind Kumar Jugnauth inaugurate the India-assisted Social Housing Units project in Mauritius, Civil Service College and 8MW Solar PV Farm projects, virtually. pic.twitter.com/pzGxAZgRM0
— ANI (@ANI) January 20, 2022
| Tweet![]() |