गणतंत्र दिवस के मौके पर सरहद पार से विस्फोट की साजिशें
गणतंत्र दिवस में भले अब करीब एक सप्ताह का समय रह गया हो लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतियां लगातार बनी हुई है।
![]() गणतंत्र दिवस के मौके पर सरहद पार से विस्फोट की साजिशें |
सूत्रों के मुताबिक लगातार मिल रहे खुफिया इनपुट्स के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना व उनके हैंडलर्स जम्मू-कश्मीर में मौजूद अपने आतंकियों से आईईडी से विस्फोट तथा हमले करवाने की फिराक में हैं। बात केवल यहीं तक नही है बल्कि एक बड़ी चुनौती आतंकियों के मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर्स तथा स्लीपर सैल भी हैं, जिनकी मदद से नए नए युवाओं को आतंकवाद की अंधी गली में धकेला जा रहा है। आतंकियों के बड़े नेटवर्क को भेदने में सुरक्षा एजेंसियों को अभी पूरी कामयाबी नहीं मिल पायी है।
पाकिस्तान की दिशा से भारत पाक सीमा के हीरानगर, रामगढ़ तथा कानाचक आदि सेक्टरों में कई बार पाकिस्तानी ड्रोंस घातक हथियारों तथा मादक द्रव्यों की खेप लेकर आए और वह स्थानीय सरहदी लोगों की मदद से पकड़े भी गए। परंतु उन्हें रिसीव करने वाले आतंकी मददगार स्लीपर सैल पकड़े नहीं जा सके, जो अब भी बहुत बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि मिल रहे इनपुट्स तथा पकड़े जा रहे इंटरसेप्टस के मुताबिक सरहद पार घातक हथियारों से लैस लश्कर-ए-तय्यबा तथा जैश-ए-मोहम्मद आदि आतंकी तंजीमों के दस्तों के अलावा ड्रोन्स का भी जमावड़ा लगा है, जो साजिशों को अंजाम देने के लिए मौके की फिराक में हैं। मौजूदा समय में भारत-पाक सीमा पर सरहद पार से खासा दबाव है।
इस बीच सुरक्षाबलों ने गत दिवस एलओसी के जिला पुंछ के एक सरहदी गांव बेला, मंडी में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है। जो न केवल सुरक्षा संबंधी बारीक जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए सरहद पार दे रहा था बल्कि स्थानीय युवाओं को आतंकी बनाने की साजिश में भी लगा था। पुलिस तथा खुफिया तंत्र इस पर पैनी नजर रखे हुए थे। आतंकियों के मददगार इस स्थानीय शख्स का नाम अंजुम महमूद बताया गया है। एलओसी का यह जुड़वा जिला राजौरी व पुंछ हमेशा से पाकिस्तानी साजिशों का शिकार रहा है।
इन इलाकों में कुछ स्थानीय लोग डबल एजेंट का काम करते हैं,उनके कांटेक्ट सरहद पार भी होते हैं। वह यदि सेना की मदद करते हैं तो वह आतंकियों को भी सेना की बाबत सूचनाएं लीक करते रहते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए चुनौतियां बढ़ी रहती है।
| Tweet![]() |