पेगासस जांच समिति को पूरा सहयोग करेंगे : वैष्णव

Last Updated 12 Nov 2021 05:00:38 AM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी के आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के साथ सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी।


पेगासस जांच समिति को पूरा सहयोग करेंगे : वैष्णव

उन्होंने कहा कि सरकार इस समिति को अपनी जांच पूरी करने के लिए अवसंरचना, मानव संसाधन, प्रयोगशाला सुविधाएं और सूचना समेत सभी तरह की मदद मुहैया कराएगी।

सोशल मीडिया नियमों संबंधी सवाल पर मंत्री ने कहा कि जहां सोशल मीडिया मंचों ने लोगों को स्वतंत्र रूप से खुद को व्यक्त करने का मौका दिया है, वहीं तकनीक के दुरुपयोग ने यह सोचने पर मजबूर किया है कि विनियमन कहां होना चाहिए?

‘टाइम्स नाऊ समिट, 2021’ में बोलते हुए वैष्णव ने जोर दिया कि निजता और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं ये कहूंगा कि, जब हम नीति बनाते हैं तो हमारी नीतियों में हमारी सांस्कृतिक जड़ों, हमारी जरूरतों, हमारी वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित होना ही चाहिए।’

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment