देश में कोरोनावायरस के 13,091 नए मामले, 340 लोगों की मौत

Last Updated 11 Nov 2021 12:42:38 PM IST

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,091 नए मामले सामने आए जबकि 340 लोगों की मौत हो गई।


ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को साझा किए। मंत्रालय के अनुसार, नई मौतों के साथ, देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई है।

कोरोना के बीते 24 घंटे में 13,878 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,00,925 हो गई है। भारत की अब रिकवरी दर 98.25 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

कोरोनावायरस के 1,38,556 सक्रिय मामले हैं जो 266 दिनों में सबसे कम है।

कोरोना सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही बीते 24 घंटे में, देशभर में कुल 11,89,470 टेस्ट किए गए, जिससे कुल मिलाकर टेस्ट की संख्या 61.99 करोड़ हो गई है।

इस बीच, 1.18 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 73 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

भारत में बीते 24 घंटे में लोगों को 57,54,817 वैक्सीन खुराक देने के साथ, गुरुवार सुबह तक भारत का कुल कोविड टीकाकरण कवरेज 110 करोड़ तक पहुंच गया है।

यह 1,12,38,854 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment