गुरूवार को है सूर्य ग्रहण, परन्तु भारत में नहीं दिखाई देगा

Last Updated 09 Jun 2021 04:49:54 PM IST

खगोलीय घटना के तहत कल 10 जून को सूर्य ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आएगा।


सूर्य ग्रहण

यहां स्थित प्राचीन शासकीय जीवाजीराव वेधशाला के सूाों ने आज बताया कि कल 10 जून को सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।

यह ग्रहण दोपहर 13 बजकर 42 मिनट 30 सेकंड से प्रारंभ होगा एवं सायंकाल 18 बजकर 41 मिनट 01 सेकंड पर इसका मोक्षकाल होगा।

सूत्रों के अनुसार वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा।

यह उत्तर पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अटलांटिक के समुद्र क्षेा में दिखाई देगा।

वार्ता
उज्जैन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment