संघर्षविराम की शर्तो का होगा सख्ती से पालन

Last Updated 26 Feb 2021 01:23:37 AM IST

भारत और पाक ने अचानक हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एलओसी पर और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।


भारत एवं पाकिस्तान संघषर्विराम की शर्तो का पालन

भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बैठक में संघषर्विराम को लेकर फैसला किया गया जो बुधवार आधी रात से लागू हो गया। दोनों देशों के डीजीएमओ ने हॉटलाइन संपर्क तंत्र को लेकर चर्चा की और नियंत्रणरेखा एवं सभी अन्य क्षेत्रों में हालात की सौहार्दपूर्ण एवं खुले माहौल में समीक्षा की।

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘सीमाओं पर दोनों देशों के लिए लाभकारी एवं स्थायी शांति स्थापित करने के लिए डीजीएमओ ने उन अहम चिंताओं को दूर करने पर सहमति जताई, जिनसे शांति बाधित हो सकती है और ¨हसा हो सकती है। दोनों पक्षों ने 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से नियंतण्ररेखा एवं सभी अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम समझौतों, और आपसी सहमतियों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई।

फ्लैग मीटिंग से समाधान
दोनों ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि उनके बीच बातचीत के लिए स्थापित हॉटलाइन की व्यवस्था जारी रहेगी तथा किसी भी गलतफहमी के समाधान के लिए फ्लैग मीटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। लागू है लेकिन पाकिस्तान समय-समय पर इसका उल्लंघन करता रहा है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment