जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की

Last Updated 25 Feb 2021 09:37:16 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को चीन के विदेश मंत्री के साथ सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की और साथ ही सैनिकों की वापसी की स्थिति की समीक्षा की।


जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से सीमा गतिरोध पर ‘मास्को समझौते’ के क्रियान्वयन पर चर्चा की

शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से इतर पिछले वर्ष 10 सितंबर को मास्को में हुई बैठक में जयशंकर और वांग यी ने पांच बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त की थी।

इसमें सैनिकों के तेजी से पीछे हटने, ऐसे किसी कदम से बचने जिससे तनाव बढे और सीमा प्रबंधन पर प्रोटोकाल का पालन तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने जैसे कदम शामिल हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज दोपहर को चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से बात की। मास्को समझौते को लागू करने पर चर्चा की और सैनिकों की वापसी की स्थिति की भी समीक्षा की।’’

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में कई महीने तक जारी गतिरोध के बाद उत्तरी और दक्षिणी पैंगोंग क्षेत्र से अपने अपने सैनिकों एवं हथियारों को पीछे हटा लिया था।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment