राज्यसभा में डिफेंस की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश
संसद के उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। राज्यसभा की बैठक अंतिम दिन 13 फरवरी यानि शनिवार को नहीं होगी। राज्यसभा में शुक्रवार को आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई।
![]() राज्यसभा में डिफेंस की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश |
सभापति वेंकैया नायडू के निर्देश पर संसद की रक्षा संबंधी स्थाई समिति की तरफ से भाजपा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी ने कुल आठ रिपोर्ट पेश की। जबकि इससे पूर्व स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल सहित 16 मंत्रियों ने सदन के पटल पर पेपर रखे।
भाजपा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी ने आज की कार्यसूची में लिस्टेट रक्षा संबंधी स्थाई समिति के प्रतिवेदनों की हिंदी और अंग्रेजी में प्रतियां सदन के पटल पर रखीं। इनमें आम चुनाव में रक्षा सेवा कार्मिकों के पोस्टल बैलेट मतदान के मूल्यांकन के संबंध में सिफारिशों की नौवीं रिपोर्ट प्रमुख है।
इसके अलावा सीमा सड़क सुरक्षा संगठन (बीआरओ) व अन्य एजेंसियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर ऑल वेदर रोड कनेक्टविटी के मूल्य के संबंध में मूल्यांकन से जड़ी 10वीं रिपोर्ट और जनरल डिफेंस बजट की 11 वीं रिपोर्ट को डॉ. अशोक वाजपेयी ने सदन के पटल पर रखा।
| Tweet![]() |