अभिनंदन की रिहाई पर नड्डा ने राहुल पर बोला हमला- 'भरोसेमंद' पाकिस्तान की ही सुन लें कांग्रेस के 'शहजादे'
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तेज हमला करते हुए कहा ‘शहजादे’ को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें।
![]() अभिनंदन की रिहाई पर नड्डा ने राहुल पर बोला हमला (file photo) |
नड्डा ने आज ट्वीट कर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी…।”
उन्होंने आगे लिखा, “कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह जाहिर करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।”
कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 29, 2020
| Tweet![]() |