देश में हर तीसरी महिला घरेलू हिंसा की शिकार

Last Updated 01 Oct 2020 04:39:36 AM IST

घरेलू हिंसा को लेकर देश भर में किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर तीसरी महिला किसी न किसी तरह घरेलू हिंसा की शिकार है।


देश में हर तीसरी महिला घरेलू हिंसा की शिकार

इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फेडरेशन (आईटीएफ) के महासचिव स्टीफन काटन ने इस सर्वे रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में जल्द एक खास कार्ययोजना तैयार कर दुनिया भर में महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही उनके हक की लड़ाई लड़ेगा।
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपल मिश्रा ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं को एक उचित वातावरण देने की जरूरत है जिसके लिए फेडरेशन लगातार प्रयासरत है। दरअसल दुनिया भर में घरेलू हिंसा की शिकायत बढ़ती जा रही है।

इसे आईटीएफ ने इसे संज्ञान में लिया और तय किया कि इस मामले में एक सर्वे कराया जाए जिससे जमीनी हकीकत की जानकारी हो सके। इस सर्वे के लिए आईटीएफ ने देश ही दुनिया में सबसे अधिक मेंबरशिप वाले आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के साथ दूसरी यूनियन और एनजीओ की मदद ली।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment