कई बड़ी फिल्मी हस्तियों, नेताओं पर गिरेगी गाज!

Last Updated 09 Sep 2020 01:07:14 AM IST

सुशांत राजपूत की मौत के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती का पूछताछ के दौरान कई बार गला सूखा।


इस बीच उन्होंने ड्रग मामले में कई राज खोले। ड्रग के इस खेल में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां और नेता भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार तीन दिनों की पूछताछ के बाद रिया को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसने कई राज खोले हैं। तीसरे दिन की पूछताछ में रिया का कई बार हलक सूखा और बार-बार पानी पीकर उसे तर किया।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं उगला मगर जैसे ही एजेंसी ने गिरफ्तारी की बात कही तो कई बड़ी हस्तियों के नाम उगल दिए।

सूत्रों के अनुसार रिया ने अपने संपर्क वाले करीब 10 लोगों के नाम का खुलासा किया जो ड्रग सिंडिकेट में उससे जुड़े हैं। इसमें कई नाम फिल्मी दुनिया से हैं तो कुछ नेता भी हैं। उसने एजेंसी को ड्रग के कोड और दाम भी बताए।

सूत्रों के अनुसार कल जब रिया से उसके भाई शौविक के सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी थी। मगर आज वह एक्टिंग नहीं कर पाई और भाई के सामने पानी पी-पीकर अधिकांश सवालों का जवाब दिया। रिया ने माना कि उसके कहने पर शौविक ड्रग लाता था। यह बात शौविक पहले ही कबूल चुका था।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी की टीम अब इस मुद्दे पर मंथन कर रही है कि रिया द्वारा बताई गई नामचीन हस्तियों में से अब किसे बुलाया जाए।

सूत्रों के अनुसार इस कड़ी में पुलिस की मिलीभगत और उसकी भूमिका को लेकर भी बात चल रही है क्योंकि ड्रग स्मगलर ने इस बारे में एनसीबी को बताया है। हो सकता है कि कुछ पुलिस वालों से भी पूछताछ हो।

सूत्रों के अनुसार रिया ने उस रिजार्ट के स्टाफ के बारे में बताया है जहां वह सुशांत के साथ रुकी थी। इस मामले में अब तक रिया के भाई शौविक के अलावा सैम्युल मिरांडा, जैद, दीपेश सामंत, अब्बास लखानी और कर्ण आरोंडा की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। जैद ने एजेंसी को बताया कि मुंबई के हाई-एंड पार्टी सर्कल्स में कली या क्यूटेड मारिजुआना जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई में शामिल था।

कुणाल
सहारा न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment