Teachers’ Day पर PM मोदी ने जताया शिक्षकों के प्रति आभार, कही ये बात

Last Updated 05 Sep 2020 09:53:11 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर अध्यापकों के योगदान को स्मरण कर उन्हें राष्ट्र के निर्माण की नींव तैयार करने वाला बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

देश में हर साल पांच सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के निर्माण में शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, "हमारे राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए हम मेहनती शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शिक्षक दिवस पर, हम शिक्षकों के अतुलनीय योगदान और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।"

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "शिक्षकों ने हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के बारे में बच्चों को जानकारी दी है। मन की बात कार्यक्रम में मैंने शिक्षकों को बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों से छात्रों को अवगत कराने का सुझाव साझा किया था।"

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment