जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान के दौरान लश्कर आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार

Last Updated 02 Sep 2020 11:37:26 AM IST

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार मददगारों को बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने कहा, "53 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बीरवाह तहसील के पेथकूत गांव में लश्कर आतंकवादियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में 'इन्क्रिमिनेटिंग मैटेरियल' (आपराधिक सामग्री) बरामद किया गया है।

इसने कहा कि चारों की पहचान कर ली गई है। शकील अहमद वानी और शौकत अहमद पेथकूत गांव के निवासी हैं जबकि अकीब मकबूल खान और एजाज अहमद डार चेरवानी चरार-ए-शरीफ के रहने वाले हैं। समूह इलाके में सक्रिय लश्कर आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था।"

पुलिस ने आगे कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एके -47 राउंड, डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।"
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment