मिडिल स्कूल स्तर पर दी जाए कृषि की शिक्षा : मोदी

Last Updated 30 Aug 2020 12:52:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिडिल स्कूल स्तर पर कृषि शिक्षा की शुरुआत करने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि इससे बच्चों में खेती की वैज्ञानिक समझ बढ़ेगी तथा कृषि से जुड़े कारोबार का विकास होगा।


मिडिल स्कूल स्तर पर दी जाए कृषि की शिक्षा : मोदी

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बुंदेलखंड स्थित रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विविद्यालय झांसी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिडल स्कूल स्तर पर कृषि शिक्षा की शुरुआत होने से बच्चों में खेती को लेकर वैज्ञानिक सोच बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति में अनेक बदलाव किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि शोध से खेती का सीधा सम्बन्ध है और कृषि को तकनीक से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें कृषि विविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री ने युवा कृषि वैज्ञानिकों से भारत में खाद्य तेलों, फल-सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों के आयात पर निर्भरता कम करने, किसानों को पानी की बचत करने वाली सिंचाई की तकनीकों के प्रति जागरूक बनाने तथा जैव-विविधता जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की।

पूरे देश के किसानों को होगा फायदा : तोमर
इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस राष्ट्रीय महत्व के संस्थान से बुंदेलखंड क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों को फायदा होगा। इस क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने की गुंजाइश मौजूद है, जिस दिशा में सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है।

सूखाग्रस्त बुंदेलखंड होगा लाभान्वित : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी में एक केंद्रीय कृषि विवि स्थापित करने से सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा और किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने क्षेत्र में काफी हद तक सूखे को दूर करने में मदद की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment