जम्मू-कश्मीर में लैंडमाइन विस्फोट में 2 जवान घायल

Last Updated 21 Jul 2020 04:55:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक लैंडमाइन विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना के दोनों जवानों की पहचान सिपाही एस.के. मिंजूर रहमान और सिपाही उपाध्याय प्रसाद राजिंद्र के रूप में हुई।


दोनों जवान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में कलाल क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे, जहां यह हादसा हुआ।

सूत्रों ने कहा, "एस.के मिंजूर रहमान को उधमपुर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उपाध्याय प्रसाद राजिंद्रा को राजौरी के सेना अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।"

रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों सैनिक जब उस क्षेत्र में गश्त दे रहे थे, तभी वहां लैंडमाइन विस्फोट हो गया, जिससे दोनों घायल हो गए।
 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment