CBSE Board Exam Result: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के प्लान को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्लान को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो सकते हैं।
![]() सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) |
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की रद्द परीक्षाओं के लिए आंतरिक आकलन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करने की योजना के बोर्ड के मसौदे को शुक्रवार को मंजूर कर लिया।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ के कल के आदेश के अनुरूप नयी अधिसूचना का मसौदा पेश किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को रद्द करने और उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सीबीएसई के आदेश का नियमन नयी अधिसूचना के तहत किया जाएगा।
मेहता ने कोर्ट को बताया कि सीबीएसई एक घंटे के भीतर ही नयी अधिसूचना जारी करेगा, क्योंकि विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (आईसीएसई) ने एक सप्ताह के भीतर नयी अधिसूचना जारी करने की बात की।
सीबीएसई और आईसीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मध्य जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं।
| Tweet![]() |