जम्मू-कश्मीर में हथियार ले जा रहे पाक ड्रोन को BSF ने मार गिराया

Last Updated 20 Jun 2020 12:48:22 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा।

मारे गए ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम -4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए।

पुलिस ने कहा, "हथियारों की यह खेप किसी 'अली बाबा' के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था।"

ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई 8 फीट थी।

पुलिस ने कहा, "ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी।"

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment