कोरोना: देश में रिकॉर्ड 12.8 हजार नए मामलों की पुष्टि, अबतक 12,237 लोगों की मौत

Last Updated 18 Jun 2020 11:10:20 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के सर्वाधिक करीब 13,000 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 3.66 लाख हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 12,881 नए मामलों के साथ अब देश में मरीजों की कुल संख्या 3,66,946 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीतें 24 घंटे में 334 लोगों की मौत भी हुई है। 30 जनवरी को दर्ज हुए इसके मामले से अब तक कुल 12,237 मरीज इस घातक महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार 10वें दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों (194,324) की संख्या सक्रिय मामलों (160,384) से अधिक रही। भारत में रिकवरी रेट 50 फीसदी के आंकड़ें को पार कर गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment