सामने आएं मोदी जी, यह चीन का सामना करने का वक्त: प्रियंका गांधी

Last Updated 17 Jun 2020 01:36:38 PM IST

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए हैं।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की जनता को ऐसे नेतृत्व की दरकार है, जो हमारी जमीन छिनने से पहले जान देने के लिए तैयार हो।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे? भारत की जनता सच की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो।"

उन्होंने आगे कहा, "सामने आइए नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।"


प्रियंका की यह टिप्पणी भारतीय सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें सेना ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में अधिकारियों सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment