लद्दाख में चीनी सैनिकों से झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद

Last Updated 16 Jun 2020 01:20:11 PM IST

भारत और चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध के बीच दोनों देशों की सेनाओं में हिंसक झड़प हुई है, जिसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए।


(फाइल फोटो)

गलवान घाटी में स्टैंड-ऑफ पॉइंट पर झड़प के दौरान भारतीय सेना के कर्नल और दो जवान शहीद हो गए।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की कवायद के दौरान सोमवार रात झड़प हुई और तीन जवान शहीद हो गए। इसने आगे कहा, "भारतीय पक्ष की ओर से एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं।"

सेना ने कहा कि तनावपूर्ण हालात काबू में करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी फिलहाल झड़प वाली जगह पर मीटिंग कर रहे हैं।

सोमवार को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में ब्रिगेड कमांडर और कंपनी स्तर की वार्ता हुई।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने 13 जून को आश्वासन दिया था कि चीन के साथ लगी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment