दिल्ली में केंद्र ने संभाला मोर्चा

Last Updated 15 Jun 2020 03:45:32 AM IST

केंद्र सरकार ने राजधानी में कोरोना रोकथाम के लिए मोर्चा संभाल लिया है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिनों में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना करने का निर्णय लिया गया।


नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कोरोना महामारी पर चर्चा के बाद नार्थ ब्लॉक से बाहर आते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन।

छह दिनों बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। शाह ने आज इस मामले में दो उच्चस्तरीय बैठकें की।

शाह ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के उच्च अधिकारियों, उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के हालात का जायजा लिया। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के मद्देनजर दिन में यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक थी। इससे पहले शाह ने बैजल, केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कुछ दिन बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर जांच की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। बैठक में केंद्र व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, सभी सम्बंधित विभाग व एर्क्‍सपट्स को रविवार को लिए निर्णयों को लागू करने के निर्देश दिए गए। केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए तुरंत पांच सौ रेलवे कोच दिल्ली सरकार को देने का निर्णय लिया है। इन पांच सौ रेलवे कोच से आठ हजार बेड बढ़ जाएंगे। ये बेड कोरोना संक्रमण से लड़ने संबंधी सभी उपकरणों से लैस होंगे।

एम्स के विशेषज्ञ डाक्टर की कमेटी गठित होगी जो छोटे अस्पताल व नसिर्ंग होम तक के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश जारी करेगी। इसका हेल्पलाइन नंबर सोमवार को जारी किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है।

हिंदू राव भी कोविड अस्पताल
नई दिल्ली (एसएनबी)। दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल को रविवार को कोविड-19 समर्पित अस्पताल घोषित किया। हिंदू राव राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम द्वारा संचालित सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है।

गृह मंत्री आज करेंगे चर्चा
नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।

मोर्चे पर छह आईएएस
शाह ने दिल्ली सरकार की मदद के लिए अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से चार आईएएस अधिकारियों के दिल्ली स्थानांतरण के रविवार को आदेश दिए। केंद्र के दो अधिकारियों को भी राष्ट्रीय राजधानी में मदद के लिए संबद्ध किया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment