शाह-केजरीवाल की मीटिंग में कोरोना को मात देने के लिए बना प्लान, मिलेंगे 500 रेलवे कोच
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद रविवार को कहा कि शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा।
![]() |
शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद कुछ कदमों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और छह दिनों बाद इसे तीन गुना तक बढ़ाया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के निषेध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराएगा।
दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39,000 के करीब पहुंच गई है और 1,200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में अब कोरोना नर्सिंग होम, 5000 बेड होंगे उपलब्ध
दिल्ली में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए अब छोटे नर्सिंग होम और क्लीनिक को भी कोरोना स्पेशल नर्सिंग होम में तब्दील किया जा रहा है। दिल्ली सरकार इसके जरिए राजधानी में 5000 अतिरिक्त कोरोना बेड उपलब्ध कराना चाहती है। छोटे नर्सिंग होम्स और क्लीनिक के अलावा मध्यम दर्जे के मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को भी कोरोना नसिर्ंग होम में बदला जा रहा है। दिल्ली में इस योजना के तहत 10 से 49 बिस्तर की क्षमता वाले नसिर्ंग होम को 'कोविड-19 नसिर्ंग होम' बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा "दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 5000 से अधिक बेड करोना के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नसिर्ंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे।"
इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टरों से दिल्ली सरकार की टेली मेडिसिन हेल्पलाइन से जुड़ने की भी अपील की है। उन्होंने कहा मैं सभी डॉक्टर से अपील करता हूं कि वह स्वैच्छिक रूप से दिल्ली सरकार के इस अभियान से जुड़ें। इसके लिए 08047192219 नंबर पर मिस कॉल देकर डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस कठिन समय में दिल्ली के लोगों को आप की आवश्यकता है।
दिल्ली सरकार के एक अन्य फैसले के मुताबिक दिल्ली के छह फाइव स्टार होटल में भी कोरोना रोगियों का उपचार किया जाएगा। इनमें इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित पुलमैन होटल एंड रिसोर्ट, ओखला स्थित होटल क्राउन प्लाजा, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का होटल सूर्या, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश और साकेत स्थित होटल शेरेटन शामिल हैं।
इन पांच सितारा होटलों को दिल्ली के अपोलो, बत्रा, मैक्स, गंगाराम, और बीएल कपूर अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।
इस फैसले के अंतर्गत इस पांच सितारा होटल को कोरोना रोगियों के उपचार हेतु कमरे उपलब्ध कराने होंगे। आवश्यक सुविधाएं जैसे हाउसकीपिंग, रोगियों के लिए भोजन और होटल को डिसइनफेक्ट करने की व्यवस्था भी होटल द्वारा की जाएगी।
दिल्ली के अस्पतालों का मार्गदर्शन करेगी एम्स के डॉक्टरों की समिति
अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य लोगों के साथ हालात पर चर्चा में शाह ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों की एक समिति दिल्ली के छोटे अस्पतालों का मार्गदर्शन करेगी।
शाह के साथ कोरोना पर बैठक सार्थक रही: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक सार्थक रही है और वायरस से निपटने के लिये दोनों मिलकर लड़गें।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच बैठक बहुत सार्थक रही। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कोरोना के खिलाफ दोनों मिलकर लड़ेंगे। दिल्ली कोरोना मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में संक्रमण के 38958 मामले और 1271 की मौत हो चुकी है।
| Tweet![]() |