ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां में दिखे कोरोना जैसे लक्षण, अस्पताल में भर्ती
Last Updated 09 Jun 2020 02:11:42 PM IST
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की तबीयत खराब बताई जा रही है। दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
![]() भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो) |
सिंधिया और उनकी मां में कोविड-19 जैसे लक्षण मिले हैं। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। अभी उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नहीं आई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि दोनों को बुखार और गले में खराश की शिकायत है, जिसके बाद डॉक्टरों के कहने पर उन्हें सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हालांकि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं आई है। जिससे यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं।
| Tweet![]() |