राहुल का आरोप- अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है सरकार, यह नोटबंदी 2.0 है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के समय सरकार गरीब और एमएसएमई को नकद सहायता नहीं देकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है।
![]() कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
उन्होंने इसे नोटबंदी 2.0 बताया।
गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, सरकार लोगों और सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्योगों- एमएसएमई को नकद सहयोग नही देकर देश कीअर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ बर्बाद कर रही है।
Govt is actively destroying our economy by refusing to give cash support to people and MSMEs.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2020
This is Demon 2.0.https://t.co/mWs1e0g3up
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है आज सभी लोग खरीदार और निवेशक हैं इसलिए अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के लिए सबकी जेब मे नकदी डालना जरूरी है।
केरल के वायनाड से सांसद राहुल पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों और एमएसएमई के लिए नकद सहायता की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से देश भर में छह महीने के लिए कमजोर वर्ग के लोगों को 7,500 रुपये नकद सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया है।
| Tweet![]() |