भारत-चीन तनाव : एक्शन में ‘टीम मोदी’

Last Updated 28 May 2020 12:37:57 AM IST

लद्दाख में चीनी सेना के घुसपैठ से दोनों देशों के बीच बने तनाव को दूर करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी विश्वसनीय टीम को मोर्चे पर लगा दिया है।


चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं विदेशमंत्री एस जयशंकर

विदेशमंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत इस पूरे मसले को देखेंगे। डोकलाम गतिरोध को भी दूर करने में इन तीनों की भूमिका थी। भारत की तरफ से स्पष्ट संकेत हैं, न पीछे हटेंगे और न ही सीमा के आसपास निर्माणाधीन ढांचागत विकास को रोकेंगे।

गत छह मई को चीनी सेना लद्दाख क्षेत्र में गलवान घाटी के पूर्वी तट पर पेंगांग त्सो लेक पर आ डटी है। वहां उसने टेंट तान दिये और बंकर खोदने के लिए चीनी सैनिक मशीनें भी ले आये हैं।

रोशन/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment