960 जमातियों को डाला काली सूची में

Last Updated 03 Apr 2020 12:57:50 AM IST

गृह मंत्रालय ने पर्यटन वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर 960 तबलीगी जमातियों का वीजा निरस्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


960 जमातियों को डाला काली सूची में

निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के करीब 2200 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें से कई लोग विदेशी भी शामिल थे। पुलिस कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह मरकज को खाली कराया गया।

मरकज का रजिस्टर देखने के बाद पता चला की हजार से अधिक लोग विदेशों से आए थे और उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था। यह विदेशी बिना अनुमति के देश के विभिन्न भागों में भ्रमण कर रहे थे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पर्यटक वीजा पर तबलीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा तबलीगी जमात, निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment