सोमवार को दोपहर 2 बजे से होगी संसद की बैठक

Last Updated 20 Mar 2020 01:08:44 PM IST

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण यातायात के साधनों में आयी कमी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की बैठक सोमवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी।


संसद (फाइल फोटो)

राज्यसभा में सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। नायडू ने कहा कि उड़ानों में कमी के मद्देनजर सोमवार की बैठक के समय में बदलाव किया गया है।

लोकसभा में बिरला ने कहा कि कई सांसदों ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि विमान सेवा कंपनियों ने कोविड-19 के कारण उड़ानों के समय में बदलाव किया है। इसकी वजह से वे सोमवार को सुबह 11 बजे सदन में आने में असमर्थ हैं।

उन्होंने इसके मद्देनजर सदन की कार्यवाही देर से शुरू करने का अनुरोध किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों के अनुरोध को देखते हुये सोमवार 23 मार्च को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे की बजाय अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment