सैनिकों में फ्लू की जांच से लेकर अनावश्यक यात्रा पर पाबंदी लगाई जा रही: सेना

Last Updated 18 Mar 2020 04:32:57 PM IST

थल सेना ने बुधवार को कहा कि सैनिकों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उनके छुट्टियों से लौटने पर उनमें फ्लू के लक्षणों की जांच से लेकर अनावश्यक यात्रा और कॉंफ्रेंस को रद्द करने जैसे एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।


(फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) परीक्षाओं सहित देश भर में भर्ती अभियान रोक दिया है।    

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर सेना ने सैनिकों के छुट्टियों से लौटने पर उन्हें पृथक भी रखा है। अन्य स्थानों पर ड्यूटी पर लौटने के बाद सैनिकों में फ्लू के लक्षणों की जांच की जा रही है।

सेना ने अपने कर्मियों को अनावश्यक यात्रा से बचने को भी कहा है।     

वायु सेना ने भी बल के लिये परीक्षाएं टाल दी है, जो इस हफ्ते के अंत में होने का कार्यक्रम था।     

सैन्य सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थल सेना ने लेह में लद्दाख स्काउट रेजीमेंट के 34 वर्षीय एक सैनिक के कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। सेना में यह पहला मामला है।     

कई राज्यों से नये मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमण के मामले बढ कर 147 पहुंच गये हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment