किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा...
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में भाजपा के ‘खोखले दावों’ की पोल खुल गई है क्योंकि किसानों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
![]() |
उन्होंने यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक किसान की कथित आत्महत्या को लेकर मीडिया में आई खबर पर की।
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘जब भाजपा सरकार बजट में किसानों के हित की खोखली बातें कर रही थी, उसी समय उप्र, बांदा में किसानों की आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्या की घटनाएं रुक नहीं रही हैं । लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली।’’
जब भाजपा सरकार बजट में किसानों के हित की खोखली बातें कर रही थी, उसी समय उप्र, बांदा में किसान आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 4, 2020
बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्या की घटनाएं रुक नहीं रही हैं । लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली।https://t.co/owcLyyCaU7
| Tweet![]() |