कोलकाता, मुंबई बंदरगाहों के रास्ते बीआरआई पर विचार करे चीन

Last Updated 12 Jan 2020 04:01:10 AM IST

सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि चीन को अपने ‘बेल्ट एंड रोड इंनिशिएटिव’ (बीआरआई) को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के रास्ते ले जाने के बजाए कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों से लेकर जाने पर विचार करना चाहिए।


सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (file photo)

भारत पीओके के रास्ते बीआरआई का विरोध कर रहा है।

स्वामी ने दावा किया कि उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरान देश के शीर्ष नेताओं के साथ इस संबंध में चर्चा की थी और वे इसमें दिलचस्पी लेते प्रतीत हुए।

राज्यसभा सदस्य ने एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीआरआई बेहतरीन विचार है, लेकिन इससे भारत को परेशानी इसलिए है क्योंकि यह पीओके से होकर गुजर रहा है।’

बीआरआई चीन की वैश्विक आर्थिक पहल है, जिसमें यूरोप, अफ्रीका और एशिया के बाकी हिस्सों को सड़क और समुद्री मागरे के जरिए जोड़ने का लक्ष्य है।

स्वामी ने सलाह दी है कि पीओके से होकर गुजरने के स्थान पर बीआरआई गलियारा दक्षिण-पश्चिम चीन के कुनमिंग बंदरगाह से बंगाल की खाड़ी होते हुए कोलकाता बंदरगाह पर भारत से जुड़ सकता है।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment