राहुल, प्रियंका ने की ‘‘सत्याग्रह‘‘ में हिस्सा लेने की अपील

Last Updated 23 Dec 2019 11:46:03 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को युवाओं, छात्रों तथा अन्य लोगों से राजघाट पर पार्टी के ‘‘सत्याग्रह‘‘ में शामिल होने का आह्वान किया है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(फाइल फोटो)

कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में सोमवार को दिन में सत्याग्रह का आयोजन किया है।    

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रिय छात्रों और युवाओं, क्या यह काफी नहीं है कि हम भारत की अनुभूति करें। यह वह समय है जब आपको दिखाना होगा कि आप नफरत के जरिये देश को बर्बाद होने देंगे या नहीं होने देंगे।’ 

उन्होंने कहा, ‘‘राजघाट पर दिन में तीन बजे मेरे साथ सत्याग्रह में शामिल होइए, ताकि मोदी-शाह की ओर से शुरू की गई नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाए।‘‘    


प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह देश एक साझा रिश्ता है, साझा ख़्वाब है। इस मिट्टी को हमने मेहनतों के रंग से सींचा है। संविधान हमारी शक्ति है। ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘देश को ‘फूट डालो और राज करो’ की राजनीति से बचाना है। आइए, आज दोपहर 3 बजे से बापू की समाधि राजघाट पर मेरे साथ संविधान पाठ का हिस्सा बनिए।’

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment