झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को

Last Updated 23 Dec 2019 01:41:43 AM IST

चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के सोमवार को होने वाली मतगणना के परिणाम प्रसारित करने की व्यवस्था पूरी कर ली है।


झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज

आयोग ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके लिए एकीकृत आईसीटी गणना एप्लीकेशन तैयार किया है जिसके माध्यम से मोबाइल ऐप पर चुनाव परिणाम देखे जा सकते हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध इस ऐप पर सोमवार सुबह आठ बजे से झारखंड विधानसभा के परिणाम देखे जा सकते हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार इस केंद्रीयकृत सॉफ्टवेयर ‘एनकोर’ में निर्वाचन अधिकारी सारिणी-वार आंकड़े दर्ज कर सकेंगे जिससे परिणाम जानने में समय की बचत होगी और परिणाम तथा रुझान के आंकड़े बिना त्रुटि के सबके सामने आ सकेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment