ठाकरे सरकार शनिवार को पेश कर सकती है विश्वासमत का प्रस्ताव
Last Updated 29 Nov 2019 03:26:05 PM IST
उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार शनिवार को विधानसभा में विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर सकती है।
![]() महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे |
विधानभवन के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को विश्वासमत पेश होने की ‘ज्यादा संभावना’ है।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने महा विकास आघाडी नाम का गठबंधन बनाया है।
शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने बृहस्पतिवार की शाम में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी। ठाकरे के साथ ही, छह अन्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो-दो सदस्य शामिल थे।
| Tweet![]() |