अजित पवार ने कहा, आज नहीं लूंगा मंत्री पद की शपथ
Last Updated 28 Nov 2019 03:16:12 PM IST
एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि वह आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे।
![]() एनसीपी नेता अजित पवार (फाइल फोटो) |
अजित पवार ने यहां पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज शपथ नहीं लूंगा। एनसीपी से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।’’
उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां स्थित शिवाजी पार्क में शाम को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
| Tweet![]() |