महाराष्ट्र में कालिदास कोलंबकर को बने प्रोटेम स्पीकर
Last Updated 26 Nov 2019 08:29:46 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक कालिदास एन. कोलंबकर को मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई गई।
![]() कालिदास कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर |
राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित एक छोटे समारोह में कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अजॉय मेहता, विधि एवं न्यायपालिका के प्रमुख सचिव आर.पी. लड्डा और संसदीय कार्य एवं विधान भवन के सचिव राजेंद्र भागवत उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने बुधवार की सुबह आठ बजे महाराष्ट्र विधानमंडल का एक विशेष सत्र भी बुलाया है, जहां प्रोटेम स्पीकर सभी नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
वरिष्ठतम विधायकों में शुमार कोलंबकर मुंबई में वडाला निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए भाजपा नेता हैं।
| Tweet![]() |