देश में खुला यूआईडीएआई द्वारा चालित आधार सेवा केंद्र, लंबी लाइनों से मिला छुटकारा
आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने दिल्ली और अन्य राज्यों में एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र शुरू किया है। इन केंद्रों पर लोगों को आधार बनवाने या उससे जुड़ी किसी भी प्रकार की सेवा पाने में आसानी होगी।
![]() |
अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अब आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि यूआईडीएआई ने देश का पहला एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र नई दिल्ली के अक्षरधाम और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन परिसर में खोल दिया है। ये सेवा केंद्र सप्ताह में 6 दिन खुले रहेंगे सिर्फ मंगलवार और पब्लिक छुट्टी के दिन बंद रहेगा।
यूआईडीएआई की तरफ से तीसरा आधार सेवा केंद्र आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, चौथा आगरा में और पांचवा हिसार में अपनी सेवाएं दे रहा है।
ये आधार सेवा केंद्र मुख्य रूप से पटना, बेंगलुरू, हैदराबाद, आगरा, चेन्नेई, हिसार, चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, देहरादून, रांची, गुवाहाटी, मैसूर व जयपुर में भी हैं। यूआईडीएआई के अनुसार जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी ऐसे ही 52 एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र और खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक सभी 114 केंद्रों को स्थापित कर दिया जाएगा।
अगर आपके घर के नजदीक कोई आधार केंद्र न हो तो आप बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल कस्टमईस सेंटर्स और राज्य सरकार द्वारा चुने गए कार्यालयों में चलने वाले अधार केंद्र में जा सकते हैं।
गौरतलब है कि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही आधार में दी गई जानकारी का इन दस्तावेजों में दी गई जानकारी से मेल खाना भी जरूरी है।
| Tweet![]() |