क्यार तूफान के असर से गुजरात में जोरदार बेमौसमी बारिश

Last Updated 30 Oct 2019 11:50:14 AM IST

गुजरात से मानसून की वापसी के बाद भी अब दो प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है और पिछले 24 घंटे के दौरान भी जोरदार बारिश हुई है और राज्य के कुल 33 में से 29 जिलों के 137 तालुका में बरसात हुई है।


आणंद में सबसे अधिक 113 मिलीमीटर बारिश हुई है।

सुदूर पूर्व मध्य अरब सागर में उठे अति तीव्र तूफान क्यार के प्रभाव से हो रही इस वर्षा का सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक भी जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

इस साल सामान्य से 10 दिन की देरी से 25 जून को राज्य में पहुंचा मानसून 14 अक्टूबर तक यहां से पूरी तरह विदा ले चुका था और तब तक 141.98 प्रतिशत वर्षा हुई थी। उसके बाद से अब तक बेमौसम की 2 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है और कुल प्रतिशत 144.01 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में ही 1.39 प्रतिशत वर्षा हुई।

मजेदार बात यह है कि इस साल मानसून के राज्य में आगमन से पहले भी अरब सागर में उठे एक अन्य तूफान वायु, जो कि क्यार तूफान की तरह की गुजरात तट से दूर चला गया था, के प्रभाव से जून के तीसरे सप्ताह में पांच प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गयी थी। इस तरह से इन दो तूफान के असर से ही मानसून से इतर राज्य में सात प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटे में सुरेन्द्रनगर के वढवाण में 102 मिमी, लख्तर में 73 मिमी वर्षा हुई है। कुल 14 तालुका में 50 मिमी या अधिक और 45 में 25 मिमी या अधिक बारिश हुई है।

इस साल बारिश का आंकड़ा 2013 के बाद से सर्वाधिक है। उस साल राज्य में लगभग 148 प्रतिशत वर्षा हुई थी। हालांकि अधिक बारिश से राज्य में पीने के पानी की समस्या तो दूर हुई है पर खेती बाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है।

वार्ता
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment