बाढ राहत के प्रति सरकार उदासीन, तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत : मायावती

Last Updated 01 Oct 2019 11:59:33 AM IST

बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न हुई बाढ की स्थिति के लिए राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए बाढ प्रभावित लोगों की राहत के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।


बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के, खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत और लाखों परिवारों का जीवन बाढ एवं जलभराव की समस्या से काफी बेहाल एवं अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने और राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है। सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा।’’    



मायावती ने बाढ के कारण किसानों के सामने पैदा हुए संकट का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘बाढ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस पर केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी और बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र और संकटग्रस्त बन जाएगा।’’    



उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘व्यापक जनहित और जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयन्ती को धूमधाम से मनाने के बजाए सादगी एवं संजीदगी से मनाया जाए।’’      



उन्होंने मांग की कि गांधी जयन्ती के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल होने वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी धन को बचाकर उसे लाखों अति-जरूरतमन्द बाढ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए।    

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment