बाढ राहत के प्रति सरकार उदासीन, तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न हुई बाढ की स्थिति के लिए राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए बाढ प्रभावित लोगों की राहत के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
![]() बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो) |
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के, खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत और लाखों परिवारों का जीवन बाढ एवं जलभराव की समस्या से काफी बेहाल एवं अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने और राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है। सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा।’’
1. भारी बारिश से यूपी के खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत व लाखों परिवारों का जीवन बाढ़ व जलभ्राव की समस्या से काफी बेहाल व अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने व राहत पहुँचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है। सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) October 1, 2019
मायावती ने बाढ के कारण किसानों के सामने पैदा हुए संकट का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘बाढ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिस पर केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी और बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र और संकटग्रस्त बन जाएगा।’’
2. साथ ही बाढ़ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिसपर केन्द्र व राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी व बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जुझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र व संकटग्रस्त बन जाएगा।
— Mayawati (@Mayawati) October 1, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘व्यापक जनहित और जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयन्ती को धूमधाम से मनाने के बजाए सादगी एवं संजीदगी से मनाया जाए।’’
3. अतः व्यापक जनहित व जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गाँधी जयन्ती को धूमधाम के बजाए पूरी सादगी व संजीदगी से मनाया जाए तथा जयन्ती के विभिन्न कार्यक्रमों पर होने वाले सरकारी व गैर-सरकारी धनों को बचाकर उन्हें अति-जरूरतमन्द लाखों बाढ़ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए।
— Mayawati (@Mayawati) October 1, 2019
उन्होंने मांग की कि गांधी जयन्ती के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल होने वाले सरकारी एवं गैर-सरकारी धन को बचाकर उसे लाखों अति-जरूरतमन्द बाढ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए।
| Tweet![]() |