कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, देश के साथ एकीकरण में ही है भलाई: जमीयत उलेमा-ए-हिंद

Last Updated 12 Sep 2019 03:08:07 PM IST

मुसलमानों की शीर्ष संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और घाटी में रहने वाले लोगों का कल्याण भारत के साथ एकीकरण में है।


जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी

जेयूएच ने यह प्रस्ताव यहां आयोजित अपनी सालाना बैठक में पारित किया।

इसमें पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा गया कि विध्वंसकारी ताकतें और ‘पड़ोसी मुल्क’ लोगों का इस्तेमाल करके कश्मीर को तबाह करने पर तुले हुए हैं।      

संगठन ने हालांकि कहा कि वह कश्मीर के लोगों की इच्छाओं, उनके आत्मसम्मान और अपनी सांस्कृतिक पहचान को बचाए रखने की उनकी मांग से अनजान नहीं हैं।    

जेयूएच ने कहा, ‘‘..हमारा दृढ़ता से मानना है कि कश्मीर का कल्याण भारत के साथ उसके एकीकरण में है।’’     

संगठन ने स्पष्ट कहा कि वह किसी अलगाववादी गतिविधि का कभी समर्थन नहीं कर सकता, ‘‘..इसका मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल भारत के लिए बल्कि कश्मीर की जनता के लिए भी हानिकारक हैं।’’

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment