पाक से अब सिर्फ पीओके पर बात : राजनाथ सिंह

Last Updated 19 Aug 2019 01:21:36 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां जोर देकर कहा, पाकिस्तान से बात किस मुद्दे पर हो। उसके साथ बातचीत तब तक संभव नहीं है जब तक वह आतंकवाद को सहयोग देना और उसको बढ़ावा देना बंद नहीं करता है।




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (file photo)

सिंह ने सरकार की नीति रणनीति का खुलासा करते हुए स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान से बातचीत होगी भी तो केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर ही होगी। उन्होंने कहा कि अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी मान लिया है कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई है।

हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा की जन आशीर्वाद रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले सिंह यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अगर बातचीत (पाकिस्तान के साथ) होती है तो यह पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर होगी, न कि किसी अन्य मुद्दे पर।’ सिंह ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान के साथ किसी तरह की वार्ता होनी है तो उन्हें आतंकवाद को सहयोग और प्रोत्साहन देना करना बंद करना होगा।’

रक्षा मंत्री ने सवाल किया कि हम उनसे किस मुद्दे पर बात करें और क्यों करें? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने पूछा, ‘हम किस बारे में बात करें? मुद्दा क्या है जिस पर बात की जानी चाहिए? बातचीत क्यों होनी चाहिए? यदि पाकिस्तान से कोई बात होगी तो यह केवल तब होगी जब वह अपनी जमीन से संचालित आतंकवाद को समर्थन देना बंद करेगा।’

सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के लिए भारत का सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा सवरेपरि है और वह यह सब करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह कोई चुनावी स्टंट नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बारे में उन्होंने कहा कि इस कदम से पड़ोसी देश कमजोर हुआ है और यह उसके लिए चिंता का कारण बन गया है। उन्होंने कहा, ‘अब वह (पाकिस्तान) हर दरवाजे को खटखटा रहा है और खुद को बचाने के लिए विभिन्न देशों से गुहार लगा रहा है। क्या हमने अपराध किया है? और वे हमें धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल, लोगों द्वारा दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका ने पाकिस्तान को झिड़क दिया है और उसे भारत के साथ वार्ता शुरू करने के लिए कहा है।’

उन्होंने कहा, ‘विपक्ष कहा करता था कि यदि कोई अनुच्छेद 370 को छूने की कोशिश करेगा तो देश बंट जाएगा और भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार बनाने की राजनीति नहीं करती। हम राष्ट्र निर्माण की राजनीति करते हैं। किसी भी परिस्थिति में हम देश की प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होने देंगे।’ राजनाथ ने कहा, ‘हम अपने द्वारा किए गए वायदों से पीछे नहीं हटते।

सहारा न्यूज ब्यूरो
कालका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment