कुमारस्वामी को कर्नाटक में स्थिर सरकार बनने पर संशय
कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से ऐसा लगाता है कि राज्य में स्थिर सरकार की उम्मीद बनाये रखना संशय भरा है।
![]() कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (फाइल फोटो) |
कुमारस्वामी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामालिंगा रेड्डी के साथ मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक पार्टी राज्य में स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।’’
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने रेड्डी के साथ बैठक के संदर्भ में कहा जिन्होंने 15 अन्य बागी कांग्रेस सदस्यों के साथ अपनी विधानसभा सीट से पहले इस्तीफा दे दिया था, अब उन्हें अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिये।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अनुरोध पर रामालिंगा रेड्डी अपना इस्तीफा वापस लेने में सहमत हो गये हैं और अपना आभार व्यक्त करने के लिए मैं आज उनसे मिला।’’
इस बीच राज्य विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने आशंका व्यक्त की कि राज्य संवैधानिक संकट की ओर बढ़ रहा है क्योंकि विधानसभा के लिए वित्त विधेयक मिलना अभी बाकी है।
बागी विधायकों के इस्तीफे पर लंबित फैसलों के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें अपने सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया था लेकिन विधायक नहीं लौटे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि वर्तमान में यह गतिरोध जारी रहता है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।’’
| Tweet![]() |