मुंबई में रनवे पर फिसला ‘स्पाइसजेट’ का विमान, यात्री सुरक्षित

Last Updated 02 Jul 2019 09:55:19 AM IST

मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।


घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी-6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था।     

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है।   

 

सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है।     

सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर’ के विमान केई-655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा’ के विमान एलएच-756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान एआई-331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment