डिजिटल इंडिया ने लोगों को सशक्त बनाया, भ्रष्टाचार कम किया: मोदी

Last Updated 01 Jul 2019 12:15:07 PM IST

डिजिटल इंडिया पहल को एक 'जन आंदोलन' बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि इसने लोगों को सशक्त बनाया है, भ्रष्टाचार को कम किया है और गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "चार साल पहले इसी दिन, डिजिटल इंडिया को लॉन्च किया गया था, ताकि प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ उठाया जा सके और प्रौद्योगिकी को और अधिक सुलभ बनाया जा सके। डिजिटल इंडिया ने लोगों को सशक्त बनाया है, उल्लेखनीय रूप से भ्रष्टाचार को कम किया है और गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार किया है।"


उन्होंने कहा कि यह पहल एक 'जन आंदोलन' है जो नागरिकों की ताकत और सीखने के साथ-साथ नवाचार करने के उनके प्रयासों द्वारा संचालित है।

उन्होंने कहा, "मैं डिजिटल इंडिया को मजबूत करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को सलाम करता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment