राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं: मोइली

Last Updated 28 Jun 2019 04:36:29 PM IST

कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है।


प्रतिकात्मक फोटो

दरअसल, गांधी ने फिर से कहा है कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफे के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर मोइली ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) इस मामले पर गौर करेगी।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कुछ भी हो सकता है।’’       

मोइली कांग्रस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में विधि एवं न्याय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कारपोरेट मामलों के मंत्रालयों की जिम्मेदार संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज, मुझे नहीं लगता कि उनके (गांधी के) फिर से जिम्मेदारी संभालने की एक प्रतिशत भी (संभावना) नहीं लगती। किसी अन्य नाम पर विचार करने से पहले सीडब्ल्यूसी निश्चित रूप से बैठक करेगी। जब तक सीडब्ल्यूसी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करती, अटकलें और उनके बयान चलते रहेंगे।’’        

मोइली ने कुछ कांग्रेसी नेताओं की उस अपील पर टिप्पणी से इंकार कर दिया जिसमें गांधी से बहन प्रियंका को अध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया गया था।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंतजार करूंगा कि सीडब्ल्यूसी आगे कोई उचित कदम उठाए।’’        

लोकसभा चुनावों में करारी हार के बीच, मोइली ने पिछले सप्ताह कहा था कि कांग्रेस को ‘‘बड़ी सर्जरी’’ की जरूरत है।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment