शाह, भट्ट व आंद्राबी 10 दिन एनआईए की हिरासत में

Last Updated 04 Jun 2019 06:46:21 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को कश्मीरी अलगाववादी नेताओं शब्बीर शाह, मसरत आलम भट्ट और आसिया आंद्राबी से आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में 14 जून तक पूछताछ करने की इजाजत दी है।


शाह, भट्ट व आंद्राबी 10 दिन एनआईए की हिरासत में

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं शब्बीर शाह, मसरत आलम भट्ट और आसिया आंद्राबी को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मसरत आलम भट्ट को जम्मू एवं कश्मीर की एक जेल से दिल्ली लाया गया था।

आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में एजेंसी इन लोगों से पूछताछ करना चाहती है। एजेंसी ने कश्मीर घाटी में हिंसा के बाद मई 2017 में मामला दर्ज किया था।

अब तक एजेंसी ने अलगाववादी नेता आफताब हिलाली शाह ऊर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार ऊर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवल और बशीर अहमद भट्ट ऊर्फ पीर सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है।

अल्ताफ अहमद शाह कट्टरपंथी नेता सैयद अली गिलानी का दामाद है, जो जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की वकालत करता है।



शाहिद-उल-इस्लाम फारूक डार का सहयोगी है और खांडेय गिलानी नीत हुर्रियत का प्रवक्ता है। वहीं, कश्मीर व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली को अगस्त 2017 को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए ने लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन समेत 12 लोगों के विरुद्ध 18 जनवरी 2018 को आरोपपत्र दाखिल किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment